देश

अब घर बैठे ‘इस’ तरीके से वापस पाएं खोया हुआ आधार कार्ड |

अब घर बैठे ‘इस’ तरीके से वापस पाएं खोया हुआ आधार कार्ड | March 15, 2019Leave a comment

आजकल भारत में आधार कार्ड के बिना कोई भी काम मुमकिन नहीं हैं . बैंक में अकाउंट खोलना हो, कोई भी सरकारी योजना का लाभ पाना हो ,पैन कार्ड के लिए अप्लाय करना हो , हर महत्वपूर्ण काम के लिए आधार कार्ड चाहिए. ऐसे में अगर आपका आधार कार्ड गुम हो गया तो क्या ? बढ़ जाएंगी का मुसीबत ? पर अब चिंता करने कि कोई जरुरत नहीं है | बहुत ही आसान तरीके से घर बैठे आप अब दोबारा आधार कार्ड बनवा सकते हैं .

आप नीचे दिए गए आसान तरीकों से आधारकार्ड ऑनलाईन मंगा सकते है.

– सबसे पहले आपको uidai.gov.in पर जाकर Order Aadhaar Reprint पर क्लिक करना है.अब आपको अपना आधार नंबर डालके बाकि डीटेल्स फिल करनीं हैं.

-इसके बाद आपको वेरिफिकेशन के लिए मोबाइल नंबर पूछा जायेगा .पुराने आधार का मोबाइल नंबर आपको याद नहीं होगा तो नया नंबर आप दें. जिसके बाद आपको 50 रुपयों का ऑनलाइन पेमेंट कर के रि-प्रिंट लेनी हैं . पेमेंट करने के बाद आपको सर्विस रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा | इसके बाद आधार लेटर आपके दिए हुए पते पर पहुंच जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *