बिना बिजली से एयर-कंडीशनर का लुत्फ़
एयर-कंडीशनर के फायदे और नुकसान से तो हम सभी वाक़िफ़ हैं ही| गर्मियों के मौसम में एयर-कंडीशनर की बहुत ज़रुरत पड़ती है | इसके साथ ही बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग को देखते हुए दिल्ली की एक डिज़ाइन कंपनी ने एक अलग कदम उठाया | इन्होंने एक ऐसा स्ट्रक्चर तैयार किया जिसमे बिना बिजली की सहायता से एयर-कंडीशनर जैसी ठंडी हावा का लुत्फ़ उठाया जा सकता है| यह एयर- कंडीशनर ठंडी हवा के साथ-साथ एक अच्छे डिज़ाइन में बनाया गया है जो दिखने में बहुत ही आकर्षक है |
इन्होंने नई दिल्ली की बड़ी डिज़ाइनर कंपनी “देकी इलेक्ट्रॉनिक्स” के साथ मिलकर यह डिज़ाइन बनाया| टीम ने सैकड़ों टेराकोटा क्ले ट्यूब को बांधने के लिए एक गोलाकार धातु फ्रेम का उपयोग करके यह “बीहाइव” बनाया| टेराकोटा में पानी को सोखने और गर्म हवाओं को वाष्पित करने के लिए एक प्रॉपर्टी है, क्योंकि गर्म हवा इसके माध्यम से ठंडी होकर निकलती है |
यह एयर कंडीशनर मॉडल एक छोटे बजट में बनाया हुआ बहुत ही अच्छा डिज़ाइन है, जिसकी मेंटेनन्स भी बहुत सस्ती है |
बीहाइव एक सस्ता, क्रियाशील तथा एक फैशनेबल एयर कंडीशनर है |