Editors Choice Featured

महात्मा गाँधी के बारे में 7 रोचक तथ्य!

महात्मा गाँधी के बारे में 7 रोचक तथ्य! October 1, 2019Leave a comment

महात्मा गाँधी को विश्व में कौन नहीं जानता? अहिंसा के पथ पर चलने वाले, विनम्र स्वभाव के महान व्यक्ति थे महात्मा गाँधी। बापू ने अहिंसा के पथ पर चल कर भारत की आज़ादी के लिए लड़ाई लड़ी। उस दौरान हर तरह की परिस्थितियां आईं पर महत्मा गाँधी ने अपने वसूलों पर कभी समझौता नहीं किया।

Image result for mahatma gandhi

महत्मा गाँधी के बारे में ऐसे कुछ तथ्य हैं जो हमें मालूम नहीं, तो आइए आज गाँधी जी के बारे में कुछ रोचक तथ्य जानते हैं।

  • गाँधी जी और लेखक लियो टॉलस्टॉय के आपसी सम्बन्ध बहुत अच्छे थे और वह एक दुसरे से ख़त के माध्यम से बात-चीत करते थे।
  • गांधी जी का जन्म शुक्रवार को हुआ था, भारत को स्वतंत्रता शुक्रवार को मिली थी और गांधी जी की हत्या भी शुक्रवार को ही हुई थी।
  • साल 1930 में गाँधी जी टाइम मैगज़ीन के “मन ऑफ़ द ईयर” घोषित हुए थे।Image result for mahatma gandhi
  • गाँधी जी नोबेल पीस प्राइज़ के लिए पाँच बार नॉमिनेट हुए थे
  • गाँधी जी की शवयात्रा तक़रीबन 8 किलोमीटर की थी।
  • गांधी जी का विवाह 13 साल की उम्र में हुआ था। 16 साल की उम्र में गांधी जी का पहला संतान हुआ था जिसकी अकाल मृत्यु हुई थी।
  • साल 1996 से महात्मा गाँधी की तस्वीर भारतीय रुपयों पर मौजूद होने लगी।महात्मा गाँधी अपने म्हणता के लिए विश्व में प्रसिद्द हैं।

उन्होंने कभी कोई भेद भाव नहीं किया। वो चाहे मुसलमान हो या ईसाई या किसी और देश का व्यक्ति हो, गाँधी जी ने हर इंन्सान को धर्म से पहले एक इंसान के रूप में देखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *