Editors Choice OMG! India ज़रा हटके देश

जानें भारत के 3 सबसे अजीबो-गरीब वर्ल्ड रिकॉर्ड!

जानें भारत के 3 सबसे अजीबो-गरीब वर्ल्ड रिकॉर्ड! July 17, 2019Leave a comment

भारत एक ऐसा देश है जहाँ आपको हर चीज़ देखने को मिलेगी। चाहे जितनी भी अजीब ही क्यों न हो! और हम भारतियों को बहुत गर्व भी है।
हम किसी भी चीज़ में पीछे नहीं रह सकते।
आइये ज़रा मिलते हैं भारत की तीन हस्तियों से जिनका गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज है।

1) ख़ुर्शीद हुसैन-

इनका रिकॉर्ड है सबसे तेज़ टाइपिंग का , लेकिन रुकिए, हाथों से नहीं, नाक से !!
है न अजीब? ख़ैर, रिकॉर्ड तो बन ही गया!!

2) अंटोनी विक्टर-

इनका भी रिकॉर्ड कम अजीब नहीं है। इनका नाम गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है क्यूंकि इनके कान के बाल विश्व में सबसे बड़े हैं। (18.1 centimeter)

3) जी टी विजयकुमार-

ये तमिल नाडु में योग टीचर हैं । ये एक मिनट में 8 मछलियां अपने मूँ से स्नॉर्ट कर के वापस फिश टैंक में डाल सकते हैं। काफी अजीब!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *