Editors Choice Popular

भारत की 6 सबसे मशहूर वेब सीरीज़ !

भारत की 6 सबसे मशहूर वेब सीरीज़ ! August 12, 2019Leave a comment

वेब सीरीज़ एक नए तरह का एंटरटेनमेंट का ज़रिया है। और इंडिया में नेटफ्लिक्स, अमेज़ॉन प्राइम के ज़रिये वेब सीरीज़ बहुत ही मशहूर हुई हैं।
और वेब सीरीज़ के प्रोडक्शन में इंडिया का भी भारी योगदान रहा है। हिंदी और अंग्रेजी, दोनों ही भाषाओं में इंडिया ने अपने वेब सीरीज़ बनाये हैं।
सबसे पहले हम सेक्रेड गेम्स के बारे में बात करेंगे , जिसने वेब सीरीज़ पर एक अलग ही चहल मचा दी थी। पहले सीज़न के ज़रिये ही सेक्रेड गेम्स इतना मशहूर हुआ की लोगों से दूसरे सीज़न के रिलीज़ का वक़्त ही बड़ी मुश्किल से कटा, और इस 15 अगस्त को सेक्रेड गेम्स का पार्ट 2 रिलीज़ हो रहा है

1) मिर्ज़ापुर:

यह एक क्राइम थ्रिलर सीरीज़ है जो की सेक्रेड गेम्स के बाद सबसे ज़्यादा मशहूर हुई थी। इस वेब सीरीज़ के सब ही एक्टर्स ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से सब ही का दिल जीता! मिर्ज़ापुर पार्ट 2 का बेसब्री से इंतज़ार हो रहा है। आप इसे अमेज़ॉन प्राइम पर देख सकते हैं

2) कोटा फैक्ट्री

यह भारत की पहली ब्लैक एंड वाइट वेब सीरीज़ है। इस सीरीज़ में कोटा स्टूडेंट्स के स्ट्रगल को दर्शाया गया है। यह एक TVF सीरीज़ है जिसे आप यूट्यूब पर देख सकते हैं

3) अपहरण

यह एक ऐसी वेब सीरीज़ है जो आपको हर वक़्त ऐसे ट्विस्ट्स देगी की आप जब तक इसे पूरा नहीं देखेंगे, आपकी क्यूरोसिटी ख़त्म नहीं होगी।
इसके हर एपिसोड में एक नया मोड़ है। आप यह वेब सीरीज़ जिओ सिनेमा और ऑल्ट बालाजी वेबसाइट पर आसानी से देख सकते हैं

4) TVF पीचरज़

यह एक ऐसी वेब सीरीज़ थी जिसने आज की युवा पीड़ी को ‘ लाइफ गोल्स’ दिए। इस वेब वेब सीरीज़ ने हर कदम पर युवा पीड़ी को इस तरह प्रोत्साहित किया की उनका ज़िन्दगी को देखने का नज़रिया ही बदल गया।
आप इसे आसानी से यूट्यूब पर देख देख सकते हैं।

5) ब्रीथ :

आर माधवन ने इस वेब सीरीज़ के ज़रिये वेब सीरीज़ की दुनिया में पहला कदम रखा।यह सीरीज़ एक थ्रिलर है। आप इसे आसानी से अमेज़ॉन प्राइम पर देख सकते हैं.

6) क्रिमिनल जस्टिस

यह एक हॉलीवुड हिट सीरीज़ का रीमेक है। यह एक ऐसे सस्पेंस में बनी हुई वेब सीरीज़ है की कोई गुंजाइश ही नहीं की यह आपको पसंद न आए। आप इसे हॉटस्टार पर देख सकते हैं

The Going Gets Tough (2019)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *