Editors Choice Featured देश

भारत में बना ‘ऐसा’ ख़ास रेलवे स्टेशन, जानें इसमें क्या है नया!

भारत में बना ‘ऐसा’ ख़ास रेलवे स्टेशन, जानें इसमें क्या है नया! November 5, 2019Leave a comment

मैसूरु, बेंगलुरु और मुंबई, महाराष्ट्र के बोरीवली स्टेशन के बाद कोयम्बटूर भारत का चौथा ऐसा रेलवे स्टेशन बना जो नेत्रहीन लोगों के लिए स्थापित किया गया हो।
रेलवे स्टेशन पर ब्रेल में सूचनाएं उपलब्ध हैं। यह सुविधा नवंबर 1 से शुरू हुई थी।

Image result for railway station

स्टेशन में दो ब्रेल मास्टर बोर्ड को इनस्टॉल किया गया गया है। बोर्ड पर स्टेशन का ब्लूप्रिंट मौजूद है। स्टेशन पर मौजूद टॉयलेट, पानी पीने का नल आदि जैसी सुविधाएं भी ब्राइल बोर्ड से सुसज्जित की गई हैं।

सीढ़ियों पर मौजूद हण्ड्रेल पर भी ब्रेल की सुविधा मौजूद है। इससे लोगों को प्लेटफार्म को पहचानने में आसानी होगी।

Image result for escalator

बेंगलुरु स्थित एनजीओ, अनुप्रेयस के इस कदम से भारत में आज एक और ऐसा स्टेशन बना । यह एनजीओ चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन को उत्तर भारत का पहला नेत्रहीन लोगों के अनुकूल स्टेशन बनने में मदद कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *