Editors Choice Featured OMG! India देश मनोरंजन

सिर्फ “Avatar” ही नहीं, ये हैं पांच फिल्म जिनको गोविंदा कर चुके हैं रिजेक्ट

सिर्फ “Avatar” ही नहीं, ये हैं पांच फिल्म जिनको गोविंदा कर चुके हैं रिजेक्ट July 31, 2019Leave a comment

दुनिया की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म, “Avatar”। जिसमे गोविंदा को काम करने का मौका मिला लेकिन उन्होंने साफ़ मना कर दिया। हंसी की बात तो उनके मूवी रिजेक्ट करने के तर्क में है। गोविंदा के हिसाब से उन्हें एक ऊपर से नीचे पेंट किए हुए अपाहिज का किरदार निभाने का आइडिया कुछ खास पसंद नहीं आया। गोविंदा का ये भी कहना है कि मूवी का नाम, Avatar मूवी के डायरेक्टर “जेम्स कैमरून” को गोविंदा ने ही बताया था। अब शायद हम ये ज़रूर कह सकते हैं, कि अपने शरीर पर पेंट न करवाने के चक्कर में इनका करियर ही दाव पे लग गया।

Avatar छोड़िये, सूत्रों के अनुसार गोविंदा ने कुछ मामूली कारणों से बॉलीवुड में भी बहुत सारे इम्पोर्टेन्ट रोल्स रिजेक्ट किए हैं।

ये हैं 5 ऐसे रोल जो इन्होंने ख़ारिज किये :

Slumdog Millionaire:

गोविंदा को Slumdog Millionaire में काम करने का अवसर मिला था। जो किरदार आख़िर में अनिल कपूर ने बख़ूबी निभाया। गोविंदा का कहना है की फिल्म का शीर्षक “Slumdog ” उनके करियर के लिए अच्छा नहीं होता क्योंकि वह उस समय राजनीति से जुड़े हुए थे।

2) ग़दर-एक प्रेम कथा :

“ग़दर”, सनी देओल के करियर की सबसे कामयाब फिल्मों में से एक थी। मज़े की बात है कि पहले ये रोल गोविंदा को मिला था। अब गोविंदा का फिल्म नहीं करने का कारण सुनिए। गोविंदा की पिछली मूवी “महाराजा” और “ग़दर” दोनों के ही डायरेक्टर अनिल शर्मा थे। अब “महाराजा” बॉक्स ऑफ़िस पर नहीं चली इसलिए गोविंदा ने “ग़दर” फिल्म में काम नहीं किया।.

गोविंदा को देवदास में “चुन्नीलाल” का किरदार मिला था। शाहरुख़ ख़ान लीड रोल में थे और उस समय अपने करियर की शुरुवात ही कर रहे थे। गोविंदा का कहना है कि वो शाहरुख़ ख़ान के नीचे एक साइड-करैक्टर की तरह काम नहीं करेंगे। देवदास उस साल की सबसे कामयाब फिल्म बनी और दूसरे हाथ पर गोविंदा की एक भी फिल्म नहीं चली।

3. देवदास:

गोविंदा को देवदास में “चुन्नीलाल” का किरदार मिला था। शाहरुख़ ख़ान लीड रोल में थे और उस समय अपने करियर की शुरुवात ही कर रहे थे। गोविंदा का कहना है कि वो शाहरुख़ ख़ान के नीचे एक साइड-करैक्टर की तरह काम नहीं करेंगे। देवदास उस साल की सबसे कामयाब फिल्म बनी और दूसरे हाथ पर गोविंदा की एक भी फिल्म नहीं चली।

4. ताल:

अक्षय खन्ना और अनिल कपूर की रोमांटिक फिल्म, ताल। दोनों अभिनेताओं को इस फिल्म के लिए बहुत शाबाशी मिली। कहा गया है कि अनिल कपूर के किरदार के लिए पहले गोविंदा को चुना गया था, जिन्होंने फिल्म यह कह कर रिजेक्ट करदी कि वो अक्षय खन्ना के लिए सेकेंड्री-रोल नहीं करेंगें।

5. चांदनी:

चांदनी में ऋषि कपूर का रोल पहले अनिल कपूर को दिया गया था, जो अनिल कपूर ने नहीं लिया। बाद में गोविंदा से भी बात-चीत चल रही थी, लेकिन गोविंदा ने कहा कि वो अपाहिज किरदार नहीं निभाना चाहते हैं और रोल स्वीकार नहीं किया।

गोविंदा अपने ही घमंड के शिकार हो चुके हैं। उनका करियर बहुत नीचे गिर चुका है। कहीं वो Avatar फिल्म में काम कर लेते तो आज उनका करियर बेहतर होता, या नहीं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *