Editors Choice OMG! India Popular Trending देश

FaceApp हो गया है इंडिया में ब्लॉक, वजह है चौंकाने वाली!

FaceApp हो गया है इंडिया में ब्लॉक, वजह है चौंकाने वाली! July 18, 2019Leave a comment

FaceApp फिलहाल बहुत ही पॉपुलर है इंडियन यूथ में। जिस तरह TikTok की लेहेर आयी थी, वैसी ही लेहेर फिलहाल FaceApp की है।

मशहूर क्रिकेटर्स और बॉलीवुड एक्टर्स के फेस इसी ऍप के ज़रिये बहुत वायरल हो चुके हैं। और फिलहाल, यह ऍप करंट ट्रेंड्स में से एक है। यह ऍप 2017 में रूस के यारोस्लाव गोंचरोव ने लॉन्च की थी। और ओल्ड – ऐज फ़िल्टर के कारण अभी यह बहुत ही ट्रेंड में है

ऍप फीचर्स

1) ओल्ड ऐज फ़िल्टर से आपके चेहरे पर झुर्रियां आजाती हैं जो आपको बूढा बना देता है
2) दूसरा फीचर आपको समय से और यंग बना देता है
3) इस ऍप से आप अपना जेंडर भी बदल सकते हैं
4) इसके दुसरे फ़िल्टर से आप अपनी हेयरस्टाइल भी बदल सकते हैं

Image result for faceapp deepika

इंडियन यूज़र्स हो रहे हैं ब्लॉक

हाल ही में ऐसा सुनने को आया है की यह ऍप इंडियन यूज़र्स को ब्लॉक कर रही है। काफी यूज़र्स का कहना है की उन्हें ” ” नोटिफिकेशन आ रहा है।
यह देख कर काफी टेक गुरु ने अपने videos अपलोड करे हैं जहाँ वो VPN के माध्यम से इस दिक्कत का उपाय बता रहे हैं.

यूज़र डाटा

कैंब्रिज अनलायटिका के स्कैंडल के बाद से लोग और भी सावधान हो चुके हैं। ट्विटर पे काफी लोगों ने कहा की ये ऍप सेफ नहीं है और ये एक ज़रिया है फोटोज़ इकठ्ठा करने का।
और काफी लोगों को ट्रस्ट इशूज़ हैं क्यूंकि यह एक रशियन ऍप है, दरअसल ये भी कारण नहीं है, इस ऍप की प्राइवेसी पॉलिसी बहुत स्ट्रॉन्ग नहीं है.

यह कोई पहली बार नहीं हुआ है की यह ऍप शक के दायरे में आयी है।2017 में भी इस ऍप पर कंट्रोवर्सी हुई थी। हालांकि यह ऍप अभी बहुत ट्रेंड में पर अगर आप उन लोगों में से हैं जो अपनी प्राइवेसी को ले कर बहुत स्ट्रिक्ट रहते हैं, तो ये ऍप आपके लिए नहीं है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *