Editors Choice Factcheck OMG! India ज़रा हटके देश

OMG ! भारत के इस शहर में चलती हैं गाड़ियां बिना पेट्रोल और डीज़ल के!

OMG ! भारत के इस शहर में चलती हैं गाड़ियां बिना पेट्रोल और डीज़ल के! July 17, 2019Leave a comment

 

आज महंगाई बढ़ती जा रही है और साथ में टेंशन भी। अगर ऐसे वक़्त में हम आपको कवर्धा के बारे में बताएं तो आप शायद आश्चर्यचकित हो जाएंगे। कर्वधा एक छोटा सा शहर है जो की छत्तीसगढ़ से राज्य में स्थित है। इस जगह की ख़ास बात ये है की यहाँ आपकी गाडी को पेट्रोल या डीज़ल की ज़रुरत नहीं पड़ेगी। चाहे वो मोटरबाइक हो या आपकी SUVs, यहाँ तक की आपके मिनी ट्रक्स भी ख़ुद ही चलते हैं।

कवर्धा, एक रहस्य्मयी जगह

वहां के रहने वाले लोगों का मानना है की माँ शक्ति के कारण यह अजूबा हो रहा है पर अगर थोड़ा ज्ञान-विज्ञान की गहराई में जाएँ तो सच्चाई ये है की कर्वधा ऐसी जगह पर स्थित है जहाँ की मैग्नेटिक फील्ड बोहोत ही शक्तिशाली है जिसकी वजह से गाड़ियां ख़ुद-ब-ख़ुद ही चलती हैं।

image

और चौंकाने वाली बात ये है की गाडी सिर्फ फ्लैट सरफेस पर ही नहीं, बल्कि ढ़ाल चढ़ते वक़्त भी गाडी अपने आप ही आगे चलती है और उतरते वक़्त गाडी को अक्सेलरेशन की ज़रुरत होती है। यह सब सुन कर ऐसा ही लगता है की विज्ञान के तमाम लॉज़ और नियम सब ग़लत हैं।

image

‘टूरिस्ट स्पॉट’ की घोषणा

यह रहस्यमयी घटना एक गेस्ट ट्रैवलर के द्वारा सामने आयी। बाइक चलाते वक़्त उसका पेट्रोल जब ख़तम हुआ, उसे एहसास हुआ की बाइक बग़ैर पेट्रोल के भी दौड़ रही थी।
उस घटना के बाद फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को इस बारे में इन्फॉर्म करा गया और कवर्धा को “टूरिस्ट स्पॉट” घोषित किया गया। इस खबर के बाद बहुत से लोग अपनी गाडी के साथ वहां पाए जाते हैं सिर्फ इस खबर की सच्चाई को परखने के लिए!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *