Featured ज़रा हटके लाइफस्टाइल

इंटरव्यू में पूछे जाने वाले ये अटपटे सवाल होते हैं “Brain Twisters” , यूँ दे इनका जवाब!

इंटरव्यू में पूछे जाने वाले ये अटपटे सवाल होते हैं “Brain Twisters” , यूँ दे इनका जवाब! March 26, 2019Leave a comment

इंटरव्यू देते वक़्त कई लोग नर्वस हो जाते हैं चाहे वो किसी गवर्नमेंट जॉब के लिए हो या प्राइवेट के लिए. ऐसे में कई बार इंटरव्यूर्स आपके कॉन्फिडेंस और क्विक्नेस को मापने के लिए कुछ अटपटे सवाल पूछते हैं. ऐसे में आपको घबराए बिना इन जवाबों का सही जवाब देना चाहिए. आइये पढ़ते हैं  ऐसे ही कुछ अटपटे सवाल और उनके जवाबों के बारे में:

प्रश्न: आप एक ठोस सतह पर अंडे को कैसे गिराएंगे कि वह न टूटे?

उत्तर: ठोस सतह कभी भी अंडे के गिरने से नहीं टूट सकती, इसीलिए आप इसपर किसी भी तरह से अंडे गिरा सकते हैं.

प्रश्न: एक सेब को आधा करने पर वह किस तरह दिखाई देता है?

उत्तर: यह अपने बाकी बचे आधे सेब की तरह ही दिखाई देता है.

प्रश्न: क्या आप लगातार ऐसे तीन दिनों का नाम बोल सकते हैं जिसके बीच मे बुधवार, शुक्रवार और रविवार कभी न आए?

उत्तर: यस्टरडे, टुडे और टुमारो.

प्रश्न: पीकॉक एक चिड़िया है जो कभी अंडे नहीं देती, लेकिन इसके बच्चे कैसे होते हैं?

उत्तर: पीकॉक नहीं बल्कि पीहेन अंडे देती है और उनके बच्चे भी इन्ही अंडों में से आते हैं.

प्रश्न: दो जुड़वा बच्चों का जन्म मई में हुआ, लेकिन उनका जन्मदिन जून में पड़ता है यह कैसे संभव है?

उत्तर: क्योंकि मई एक स्थान का नाम है जहां इन दोनों का जन्म हुआ.

प्रश्न: एक आदमी 10 दिनों तक बिना नींद लिए कैसे रह सकता है?

उत्तर: क्योंकि वह रात के समय अपनी नींद पूरी करता है.

इन सवालों और उनके जवाबों को पढ़ के आपको समझ आ गया होगा की ये कितने सरल जवाब हैं, अगर आप नर्वस हुए बिना सोचेंगे तो इनका जवाब आराम से दे सकेंगे. इंटरव्यू हो या कोई और सिचुएशन कॉन्फिडेंस से अगर आप सामना करेंगे तो हर हाल में सक्सेस मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *