Featured OMG! India ज़रा हटके देश

“It Happens only in India”- चूहों के मंदिर से इंडियन रेलवे, जानें भारत के अनसुने फैक्ट्स!

“It Happens only in India”- चूहों के मंदिर से इंडियन रेलवे, जानें भारत के अनसुने फैक्ट्स! June 9, 2019Leave a comment

‘अतुल्य भारत’ ये सिर्फ भारतीय पर्यटन की टैगलाइन नहीं है, बल्कि एक फैक्ट है. विविधता ही इस देश की पहचान है. कहते हैं, लगभग 100 मिलियन साल पहले ये देश एक बड़ा द्वीप हुआ करता था. यह लगभग 50 मिलियन वर्ष पहले एशियाई महाद्वीपसे टकराया था तभी हिमालय का जन्म हुआ. भारत दुनिया का सातवां सबसे बड़ा देश है जो 3.2 मिलियन स्क्वायर किलोमीटर में फैला हुआ है. जानें ऐसे कुछ और भी इंटरेस्टिंग फैक्ट्स:


ग्रेट इंडियन रेलवे

भारतीय रेलवे में हर दिन यात्रा करने वालों की संख्या 23 मिलियन सेअधिक है. मतलब यह ऑस्ट्रेलिया की पूरी आबादी के समान है! भारतीय रेलवे एशिया में सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. हर रोज 12,600 से अधिक ट्रेनों के साथ यह 7,100 सेअधिक स्टेशनों को जोड़ता है.

इंग्लिश भाषा में सब से बेहतर

भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा इंग्लिश बोलने वाला देश है. इस देश की लगभग 10% आबादी फ़्लूएंट इंग्लिश में बात करती है. यह अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है, और यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है !


दुनिया का एकमात्र फ्लोटिंग पोस्ट ऑफिस

भारत में आज भी बड़ी मात्रा में पोस्ट से आदान -प्रदान होता है. दुनिया में सबसे ज्यादा पोस्ट ऑफिस भी भारत मंस ही है. इन्हीं में पानी में तैरते हुए पोस्ट ऑफिस की बात ही अलग है. श्रीनगर के डल लेक पर दुनिया का एकमात्र फ्लोटिंग पोस्ट ऑफिस है जो एक टूरिस्ट पॉइंट भी है. ये पोस्ट ऑफिस इस्तेमाल में है और वहां जानें के लिए शिकारा या बोट से जाना पड़ता है.


सबसे बड़े लोकतंत्र का देश

भारत को दुनिया का सबसे बड़े लोकतंत्र का देश ऐसेही नहीं कहा जाता. चाहे ज़्यादा आबादी का शहर हो या सिर्फ़ एक इंसानका गाँववोट डालने का हक़ सबको मिलता है. ऐसे ही गुजरात में गिर के जंगल के बीच में पाए जाने वाला ‘बाणेज’ नामक एक छोटा गांव है .जहां महंत भरतदास नाम के सिर्फ एक निवासी रहते हैं. इस एक वोटर के लिए हर चुनाव में एक विशेष पोलिंग बूथ तैय्यार किया जाता है.

चूहों का मंदिर

भारत के राजस्थान में करणी माता का मंदिर है जो हजारों चूहों के लिए घर है. मंदिर में आनेवाले भक्त इन चूहों की पूजा करते हैं और उन्हें दूध पिलाते है. लोग इन चूहों को अपना पूर्वज मानते हैं. भारत अपनी विविध परंपरा और संस्कृति के लिए जाना जाता है, और यह मंदिर अजीब मान्यताओं का एक उदाहरण है.


ऐसे ही अन्य फैक्ट्स के साथ साथ भारत की संस्कृति और विविधतता हमेशा से ही पूरे विश्व के लिए आकर्षण का केंद्र बनार रहता है. इसी विविधता के चलते ये देश सबसे यूनिक कहलाता है, हम इसे ‘अतुल्य भारत’ कहते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *