अगर किसी ने आपसे ब्रेकअप करने का फैसला लिया है तो आप क्या कर सकते हैं? ज़बरदस्ती करना तो जायज़ नहीं है। आपको उस फैसले को मानना ही पड़ता है। रिश्ते में उतार चढ़ाव तो आम बात है। पर कभी-कभी रिश्तों में ज़्यादा खटास आने से रिश्ते टूट जाते हैं। ब्रेकअप के बाद का समय बड़ा ही मुश्किल होता है। जिस इंसान से आप रोज़ बात करते थे, साथ में समय बिताते थे, अब वो व्यक्ति आपकी ज़िन्दगी में नहीं रहा। ऐसे में इंसान बहुत घबरा जाता है और होश खो बैठता है। क्यूंकि यादें तो संग हमेशा रहती हैं!
आइए, आज कुछ ऐसे तरकीबों के बारे में बात करते हैं जिससे आप उस खोये इंसान को वापस अपनी ज़िन्दगी में ला सकते हैं।
1) ज़्यादा मैसेज या कॉल ना करें:
अगर किसी ने आपसे दूर रहने का फैसला लिया है तो उस फैसले की इज़्ज़त करना बहुत ज़रूरी है। ब्रेकअप के बाद अगर आप बार-बार मैसेज या कॉल करेंगे तो उस इंसान को आपसे इर्रिटेशन हो सकती है। ब्रेकअप के बाद लोगों को अपनी पर्सनल स्पेस चाहिए होती है। उन्हें वक़्त दें। उनके सामने अपने दुखड़े गा कर आपको कुछ नहीं मिलेगा।
इसलिए, ब्रेकअप के बाद मैसेज या कॉल कर के अपने एक्स को परेशान ना करें। दूरी बढ़ाने से आपकी एहमियत का उसको एहसास होगा।
2) कुछ वक़्त बाद डेट पर ले जाएँ:
ब्रेकअप के कुछ वक़्त बाद उन्हें डिनर डेट पर ले जाएँ। डिनर डेट पर उनसे पैच अप करने की बात ना करें। उनसे अपना दुःख ना बाँटें। डिनर डेट पर अच्छा वक़्त बिताएं। अपनी पिछली यादों को याद करें, पिछले दौर में ले जाएँ। उसे साथ में बिताए अच्छे पल का एहसास दिलाएं।
3) स्ट्रांग रहें:
जब आपका एक्स देखेगा की आप उसके बग़ैर भी खुश हैं, यह बात उसे कहीं ना कहीं खाएगी। यह ह्यूमन साइकोलॉजी है, आपका एक्स हमेशा यह जानना चाहेगा कि उसका आपकी ज़िन्दगी में क्या तवज्जो है। जिस समय आपने अपने एक्स को यह एहसास दिलाया कि आप उसके बग़ैर रह सकते हैं और ज़िंदगी में आगे बढ़ने को तैयार हैं, उसकी इन्सेक्युरिटी उसको आपके पास वापस ला सकती है।
4) आगे बढ़ने का निश्चय:
अगर एक बार आपके एक्स को इस फैसले के बारे में पता चला, तो उनमें एक इन्सेक्युरिटी पैदा हो सकती है।
उन्हें यह महसूस होगा कि अगर आप आगे बढ़ गए तो आप कभी उनके पास वापस नहीं आएंगे। सामने वाले में एक इन्सेक्युरिटी पैदा करना भी ज़रूरी है। यह ह्यूमन साइकोलॉजी है। सामने वाले को अपनी एहमियत दिखाइए।
5) पॉजिटिव रहें
ऐसा माना जाता यही कि आप जो सोचते हैं, वही सच हो जाता है। ऐसा “लॉ ऑफ़ अट्रैक्शन” भी कहता है। यदि आप सोचेंगे कि आपकी ज़िन्दगी में वो इंसान वापस आएगा, तो ऐसा ज़रूर होगा। इसलिए पॉजिटिव रहना बहुत ज़रूरी है। सिर्फ यही नहीं, पॉजिटिव रहने से आपका नज़रिया बदलेगा। यह बहुत ज़रूरी है कि ज़िन्दगी में आशावादी बनें।
अगर आपकी ज़िन्दगी से कोई अलविदा लेना चाहता है, तो उसे रोके ना। जो चीज़ आपकी होती है, वो वापस ज़रूर आती है। ज़रूरी नहीं कि वो व्यक्ति वापस ही आए पर ज़िन्दगी में ऐसी बहुत सारी चीज़ें हैं जो आपने अभी देखी नहीं। हो सकता है आपकी ज़िन्दगी में कुछ बेहतर होने वाला हो!