Featured ज़रा हटके

ट्रैफिक जाम से परेशान होकर यह इंसान बना रहा है हेलीकॉप्टर- ज़रूर देखें !

ट्रैफिक जाम से परेशान होकर यह इंसान बना रहा है हेलीकॉप्टर- ज़रूर देखें ! November 8, 2019Leave a comment

ट्रैफिक जाम मतलब सिर दर्द | ट्रैफिक जाम का नाम सुनकर लोग अक्सर अपने घूमने- फिरने के प्लान्स को रद्द कर देते हैं | आज के समय में हर किसी के अपने वाहन हैं, सभी अपने वाहन से ही ट्रेवल करना पसंद करते हैं | इसी बीच सरकार ने मेट्रो, बस तथा अन्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट्स को लोगों की सुविधा के लिए बड़े पैमाने पर शुरू किया है | ट्रिफिक जाम सिर्फ भीड़ ही नहीं बल्कि यह हमारे पर्यावरण पर भी बहुत गहरा असर डालता है |


ट्रैफिक से परेशान होकर जुनैदी जकार्ता जो की इंडोनेशिया के रहने वाले हैं, इन्होने अपना हेलीकाप्टर बनाने का सोचा है | जुनैदी जकार्ता सुकबुमी नामक एक शहर में ऑटो मरम्मत की दुकान पर काम करते हैं | इसी बीच जब उन्हें अपने काम से कुछ समय मिलता है तो वह अपने घर के पीछे खाली पड़ी जगह में अपने हेलीकाप्टर को बनाने में हर संभव प्रयास करते हैं | अपनी दूकान के बाहर ट्रैफिक की बढ़ती मात्रा को देख इनके मन मैं यह हेलीकाप्टर बनाने का ख़याल आया है |


जुनैदी जकार्ता का अपने इस हेलीकाप्टर को बनाने में अब तक $2,138 का खर्चा आया है | यह इंसान अपने स्कूल की शिक्षा, यूट्यूब तथा ऑटो मरम्मत की दुकान के अनुभव से ही इस हेलीकाप्टर के निर्माण में जुटा है | जुनैदी जकार्ता चाहता है की विमान निर्माण कंपनियों के बड़े इंजीनियर अगर उसकी इस प्रोजेक्ट में सहायता करते हैं तो यह सिर्फ उसके लिए नहीं बल्कि पूरे इंडोनेशिया के लिए एक ख़ुशी की बात होगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *