जब कोई आम आदमी गाली निकाले तो बात अलग है, पर अगर कोई अभिनेत्री दूसरी अभिनेत्री को गाली निकालती है तो हैरान होना सव्भाविक है | आजकल बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक से एक नया चेहरा अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा रहा है और खुद को बेस्ट साबित करने की कोशिश में लगा हुआ है | आज हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमे आलिया भट्ट ने करीना कपूर को गाली निकाली, जिसे देख पब्लिक और स्टेज पर मौजूद करन जोहर हैरान रह गए |
आजकल बॉलीवुड में अवार्ड शो का मानों मेला ही लगा हुआ है, पर यह बात है “मामी मूवी मेला 2019” की है जिसमे बॉलीवुड के तमाम अभिनेता शामिल हुए थे | इसी शो में आलिआ भट्ट और करीना कपूर भी पहुंचे थे | स्टेज पर मौजूद आलिया भट्ट से जब करण जौहर ने उनसे अपनी प्रेरणा के बारे में बताने के लिए कहा, तो इस पर आलिया ने करीना कपूर को अपना रोल मॉडल बताते हुए उनकी तारीफों के पुल बाँधने शुरू कर दिए | पर इस बीच आलिया के मुँह से करीना के लिए एक गाली निकाल गई, जिसे सुन वहाँ मौजूद सभी के होश उड़ गए | इसी बीच जब आलिया को इसका एहसास हुआ तो शर्म के मारे उन्होंने अपना मुँह ही छुपा लिया |
करण जौहर और करीना कपूर अपनी मित्र आलिया भट्ट के मुँह से गाली सुनकर बहुत हैरान थे | इसी बीच करीना ने आलिया का बचाव किया और कहा कि इसके मुँह से गलती से मेरे लिए गाली निकली है वहीं करण जौहर ने मज़ाकिया अंदाज़ में आलिया से कहा “क्या मैंने तुम्हारी ऐसी ही परवरिश की है?” इसके साथ ही अगर आलिया के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही सड़क-2 में नज़र आएँगी जो उनके पिता के द्वारा प्रोड्यूस की जाएगी|