विवाह का निर्णय शायद जीवन के सबसे मुश्किल निर्णयों में से एक है | ऐसे में आप उस शख्स के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहेंगे जिसके साथ आपको अपना पूरा जीवन बिताना है | थोड़ी देर की मुलाक़ात में ऐसे कौन से सवाल होने चाहिए जिससे आप अपने पार्टनर के बारे में ज्यादा से ज्यादा पता कर सकते हैं, आइये हम आपको बताते हैं |
करियर और पैसे:
ऐसी चीज़ जिसके कारण पति और पत्नी में सबसे ज्यादा झगड़े होते हैं और जो शादी के बाद तनाव का सबसे बड़ा कारण होता है, वह कुछ और नहीं बल्कि पैसे हैं | पैसों की कमी के कारण पारिवारिक जीवन में आपको काफी संघर्ष करना पड़ सकता है | ऐसे में यह बहुत जरूरी है कि आपके पार्टनर का पैसों को लेकर कैसा दृष्टिकोण है, यह आपको पता हो | आप दोनों एक दुसरे से यह भी डिस्कस कर सकते हैं कि कितने पैसों में आपका वैवाहिक जीवन ठीक प्रकार से चल सकेगा | पार्टनर का 12 से 14 घंटे रोज़ाना काम करना आपकी शादी के शुरूआती दिनों में स्ट्रेस का कारण बन सकता है लेकिन शायद यह स्थिति लंबे समय तक बरकरार न रहे और आने वाले दिनों में आप एक दुसरे को ज्यादा समय दे पाएं |
नैतिक और धार्मिक दृष्टिकोण:
शादी से पहले अपने पार्टनर का धार्मिक और नैतिक दृष्टिकोण जान लेना बेहद ज़रूरी है | इससे आपको यह अंदाज़ा हो जाएगा कि आने वाले दिनों में आपका पार्टनर अपने बच्चों की कैसी परवरिश करने वाला है और आपके साथ उसका व्यवहार कैसा रहेगा |
मतभेद को कैसे संभालेंगे:
दांपत्य जीवन में थोड़ा मतभेद होना आम बात है | दुनिया में ऐसा कोई परिवार या पति पत्नी नहीं हैं जिनके बीच थोड़ा मतभेद न हो | लेकिन आपका पार्टनर इसे कैसे संभालता है यह बहुत आवश्यक है | इसे जानने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप अपने पार्टनर से हाल ही में किसी के साथ हुए मतभेद के बारे में पूछें और यह भी जानें कि उन्होंने इस स्थिति को कैसे संभाला था |
आपकी और आपके पार्टनर की पसंद और नापसंद:
बाद में पछताने से बेहतर है कि पहले कुछ ऐसी बातें साफ़ हो जाएं जो आप बर्दाश्त नहीं कर सकते | इसके साथ ही आप अपने पार्टनर की पसंद और नापसंद के बारे में भी जानें | ऐसा संभव है कि आपके पार्टनर के लिए फ़्लर्ट करना एक आम बात हो लेकिन क्या आप इसे टालरेट कर सकेंगे या नहीं, इस बात का एक दुसरे को पता होना आवश्यक है |