देश लाइफस्टाइल

भारत में इस दिन दिखेगा ईद का चांद, जानें क्यों मनाई जाती है ईद !

भारत में इस दिन दिखेगा ईद का चांद, जानें क्यों मनाई जाती है ईद ! June 4, 2019Leave a comment

रमज़ान ईद जिसे मुस्लिम कम्युनिटी का सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है. मुस्लिम लोग ईद से पहले 30 दिनों तक रोज़ा रखते हैं. इन 30 रोजों के बाद आसमान में चांद देखकर मीठी ईद मनाई जाती है. इस साल ईद 5 या 6 जून को मनाई जा सकती है.


इसे लोग ईद-उल-फित्र भी कहते हैं. एक महीने के रोज़ों के बाद ईद का त्यौहार क्यों मनाया जाता है ये शायदही किसीको पता हो ! दरअसल, इसके पीछे एक कहानी है. पैगम्बर हजरत मुहम्मदने बद्र के युद्ध में जीत हासिल करी थी. उनकी इस जीत की खुशी में ही यह त्यौहार मनाया जाता है. ऐसा माना जाता है कि 624 ईस्वी में पहली बार ईद-उल-फित्र मनाया गया था.


दुनिया में हर देश में ईद अलग- अलग दिन मनाई जाती है. ये पूरी तरह चांद पर निर्भर रहता है, चांद देखने के बाद ईद का ऐलान किया जाता है. भारत में 5 जून को चांद दिखने की संभावना है. इस वजह से पूरे देश में 5 जून को सरकारी छुट्टी बताई गयी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *