Editors Choice Featured लाइफस्टाइल

बचपन के 5 सबसे बेहतरीन वक़्त!

बचपन के 5 सबसे बेहतरीन वक़्त! November 6, 2019Leave a comment

बदलते वक़्त के साथ बहुत कुछ बदल जाता है। ऐसी बहुत सी चीज़ें हैं जो आज के तारीख़ में बहुत बदल चुकी हैं पर हमें इस बात का कभी एहसास नहीं हुआ। यह चीज़ें हमारी ज़िन्दगी में कभीबहुत ज़रूरी थीं पर आज हम इन्हें भूल चुके हैं। आइए आज कुछ यादों के पिटारे को खोलते हैं।

1) कैरम बोर्ड और सांप सीढ़ी

याद है वो गर्मियों की छुट्टियां जब आपस में सारे भाई बहन और दोस्त मिल कर कैरम बोर्ड और सांप सीढ़ी खेलते थे? पर आज तो कैरम बोर्ड और सांप सीढ़ी भी फ़ोन पर खेला जा रहा है।

Image result for carrom board

2) ऑडियो कैसेट

पहले संगीत सुनने के लिए ऑडियो कैसेट हुआ करती थी पर आज तो सावन, गाना जैसे ऍप्स का इस्तेमाल हो रहा है।

Image result for audio cassette

3) वीडियो गेम्स

गर्मी की छुट्टियों का मतलब ही वीडियो गेम्स और मारियो हुआ करता था! पर आज तोह प्ले स्टेशन का फैशन आ चुका है।

Image result for mario

4) प्लोरोइड कैमेरा

पोलोराइड कैमरे के ज़माने में हर एक तस्वीर की एहमियत होती थी क्यूंकि हम एक बार में आज की तरह हज़ार सेल्फीज़ नहीं ले सकते थे!

Image result for polaroid camera

5) बूमरैंग नहीं बूमर

पहले सिर्फ बूमर में मिले टैटू को हम हाथ पर चिपकाते थे , पर आज तो शरीर पर परमानेंट टैटू बनवाना ही कूल माना जाता है।

Image result for boomer india

बचपन के यह कुछ ऐसे हिस्से हैं जिन्हें हम आज पूरी तरह भूल चुके हैं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *