क्रेटर देखने के लिए अब चाँद पर जाने कि बिल्कुल ज़रुरत नहीं है। अच्छी ख़बर यह है कि अब आप धरती पर बैठे बैठे चाँद जैसे क्रेटर को देख और महसूस कर सकते हैं। दरअसल, यह अभी से ही नहीं, बरसो से हैं।और भारत में तो यह बहुत ही आम बात है।
बैंगलोर के बादल नानजुंदास्वामी ने इस “आम” बात को बड़ी ही क्रिएटिविटी के साथ पेश किया। इंटरनेट पर वायरल हो चुकी इस वीडियो में एक अलग ही सरकैस्म है।
इस वीडियो में आप एक शख़्स को देख सकते हैं जो एक अस्ट्रॉनट के अवतार में नज़र आ रहा है और ऐसा लग रहा है कि चाँद पर चल रहा है। उतने में कैमरा दूसरी ओर लेते ही बगल से एक ऑटो रिक्शा ग़ुज़रता है। इस 56 सेकण्ड्स की वीडियो ने इंटरनेट पर काफी तहलका मचाया।
चाँद की सतह पर चलता हुआ एस्ट्रोनॉट!
खड्डों से भरी हुई गली की सड़कें!
ट्विटर पर इस सरकास्टिक क्रिएटिविटी की बहुत तारीफ हुई।
यह क्रिएटिविटी और सैरकास्म से भरपूर्ण एक मज़ेदार वीडियो है!