धरती एक बड़ी ही अद्भुत रचना है। इतनी विशाल, और अनेक स्थान एक्स्प्लोर करने को। आज के नौजवानों के शौक है, ट्रेवल और फ़ूड!
196 देशों का भ्रमण
बहुत लोगों का सपना होता है की वह अनेक देश-विदेश भ्रमण करें लेकिन बहुत कम लोग ही इस सपने को पूरा कर पाते हैं। आइये बात करते हैं अमेरिका की लेक्सी अल्फोर्ड की, जो मात्र 21 साल की हैं और सारे 196 देशों का भ्रमण कर चुकी हैं। बहुत ही कम समय में 196 देशों का भ्रमण करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोडा है इन्होंने!
वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का लक्ष्य
इनसे पहले ये वर्ल्ड रिकॉर्ड 24 वर्षीय जेम्स एस्क्विथ का था। 31st मई को लेक्सी अपनी बकेट लिस्ट के आख़िरी डेस्टिनेशन पहुंची और बनाया अपने नाम का वर्ल्ड रिकॉर्ड।
उन्होंने ये सफर कभी इस नज़रिये शुरू ही नहीं किया था, पर जब वह देश-विदेश भ्रमण कर रही थी लोगों ने बहुत सपोर्ट दिखाया। उस सपोर्ट से वो प्रोत्साहित हुईं और वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का लक्ष्य बनाया।
ख़ुद की सेविंग्स से करा अपना सपना पूरा
लेक्सी अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपने अनुभव को बहुत ही विस्तार से लिखती हैं। “Lexilimitless” के तक़रीबन 140K फॉलोवर्स हैं।
ताज्जुब की बात ये है की उनकी ये ट्रिप किसी ने स्पांसर नहीं करी थी बल्कि ये सब उन्होंने ख़ुद के बल पर किया। महज़ 12 साल की उम्र से कमाने लगी थीं लेक्सी, ख़ुद की सेविंग्स से करा अपना सपना पूरा! आज के टीनएजर्स जैसा कोई शौक नहीं है उनका, कपड़ो पर भी कोम्प्रोमाईज़ कर लेती हैं वो। पर अपने पैशन पर नहीं!
लेक्सी का कहना है की वो ट्रेवल करने से पहले हमेशा प्लान करती हैं। उनकी माँ ट्रेवल एजेंसी में काम करती हैं जिसके कारण उन्हें चीप फ्लाइट्स के बारे में आसानी से पता चल जाता है। वह स्मार्ट प्लान करती हैं।
अपने ट्रिप के दौरान उन्होंने खूब फोटोग्राफी और वीडियोस बनाये। और बहुत ही जल्द उनका एक ट्रेवल शो भी टेलीकास्ट होने वाला है!