भारत में क्रिकेट एक स्पोर्ट्स नहीं धर्म है और इस धर्म के अपने भगवान् हैं. ‘क्रिकेट के भगवान’ कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को उनके फैन्स ऐसे ही पूजते हैं. उनके करियर में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया और आज रिटायर होने के बाद भी उन्हें उनके फैन्स भूले नहीं हैं. उनका फेम आज भी पहले की तरह बरक़रार है और फैन्स भी उतना ही प्रेम करते हैं.
सचिन को लेकर लोगों की दीवानगी के किस्से तो आपने बहुत सुने होंगे. एक ऐसा ही किस्सा सामने आया है केरल से, जहाँ एक प्रोफेसर ने सचिन तेंदुलकर पर बेस्ड एक लाइब्रेरी बनाई है. इस लाइब्रेरी में, हर भाषा में सचिन तेंदुलकर से जुड़ी सैंकड़ों किताबें मौजूद हैं.
मालाबार क्रिश्चियन कॉलेज में इतिहास के प्रोफेसर वशिष्ट मणिकोठ ने इस लाइब्रेरी को बनाया है. इसमें सचिन की आत्मकथा, संस्मरण समेत उनपर केंद्रित 60 किताबें हैं. खास बात यह है कि ये किताबें 11 भाषाओं में हैं. जिनमें हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलगू, मलयालम, कन्नड़, मराठी और गुजराती आदि हैं. यह लाइब्रेरी युवाओं में खूब लोकप्रिय हो रही है. कभी केरल जाएँ तो यहाँ ज़रूर जाइयेगा.