परिवार की ज़रूरतें बढ़ना आम बात है और ऐसे में पैसों की तंगी होना स्वाभाविक है | ऐसे में सभी ज़रूरतें पूरी करना एक चुनौती भरा काम बन जाता है | आइये आज हम आपको कुछ आसान उपाय बताते हैं जिनका ध्यान रखकर आप अपनी सैलरी को बचा सकते हैं |
1: पूरे महीने का बजट तैयार करें:
अगर लिमिटेड सैलरी में आप अपने पूरे काम को ठीक तरीके से करना चाहते हैं तो बजट बनाना आवश्यक है | आप अपनी सभी ज़रूरतों की सूची बनाएं और इनके लिए अपनी सैलरी में से बजट तैयार करें | अगर फिर भी पैसे कम पड़ रहे हों तो कुछ कार्यों हो सके तो अगले महीने के बजट में शिफ्ट कर दें |
2: कैश की जगह बैंक अकाउंट में पैसे रखें:
अगर आपका पैसा कैश की जगह बैंक अकाउंट में है तो इसपर ब्याज तो मिलेगा ही, साथ ही आपके पास लिमिटेड कैश होने के कारण खर्चे अपने आप थोड़े कम हो जाएंगे |
3: बुरी आदतों को छोड़ दें:
शराब, सिगरेट या गुटखे जैसी लतों को पूरा करने के लिए सैलरी का बड़ा हिस्सा खर्च हो जाता है | यह पैसा आपकी सेहत को खराब करने में व्यय होता है | ऐसे में अगर आप इन आदतों का शिकार हैं तो इन्हें तुरंत छोड़ दें |
4: बिजली की बचत करें:
अगर कोशिश की जाए तो घर की बिजली में थोड़ी और बचत ज़रूर की जा सकती है | ये आदत आपकी सैलरी बचा सकती है इसीलिए इसको ज़रूर अपनाएं |
5: ज़रुरत के सामान ही खरीदें:
ऐसा कई बार होता है कि परिवार के साथ शॉपिंग करने के लिए जाने पर ज़रुरत से ज्यादा खर्चे हो जाते हैं और कुछ ऐसी चीज़ें आप खरीद लेते हैं जिसके बिना भी आपका काम आसानी से हो सकता है | ऐसे में थोडा बजट टाइट रखना एक अच्छा आईडिया है | शॉपिंग की लिस्ट पहले से तैयार करें और केवल उन्हीं सामान को खरीदें जो आवश्यक हैं |
6: अपने पैसों को निवेश करें:
अपनी सैलरी का कुछ हिस्सा सही जगह पर निवेश ज़रूर करें | ऐसा करने से आपकी हर महीने बचत तो होती ही है साथ ही वह पैसा तेज़ी से बढ़ सकता है और ज़रुरत पड़ने पर आपके बड़े खर्चों को पूरा कर सकता है | इन सभी आदतों को अपनाने से आपकी सैलरी का बड़ा हिस्सा बचना शुरू हो जाएगा |