दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो हर इंसान के ज़िन्दगी में बहुत मायने रखता है। फ्रेंडशिप डे एक ऐसा दिन है जो हर उम्र के लोग मनाते हैं, बड़े से छोटे, स्कूल से ले कर कॉलेज तक के बच्चे, सब ही मनाते हैं। उसका एक ही कारण है, हम सबका फ्रेंडशिप पर भरोसा। बहुत सारे रिश्ते टूटते हैं, लेकिन फ्रेंडशिप एक ऐसा अनोखा रिश्ता है जो कभी नहीं टूटता!
” friends forever ” एक ऐसा फ्रेज है जिस पर हम सबको बहुत विश्वास है। दोस्तों के साथ बिताया पल एक बहुत ही यादगार पलों में सेक एक होता है। वक़्त को यादगार पल दोस्त ही बना सकते हैं । ये एक ऐसा इमोशन है जो हम सब महसूस करते हैं। और बॉलीवुड ने इस इमोशन को अपनी मूवीज़ के ज़रिये बहुत ही खूबसूरत तरह से व्यक्त किया है।
फ्रेंडशिप एक ऐसी बॉलीवुड थीम रही है जिस पर बहुत सारी मूवीज़ बनी हैं।
आइये बॉलीवुड कि उन मूवीज़ पर नज़र डालते हैं जिन्होंने सच्ची दोस्ती का उदाहरण प्रस्तुत किया है।
1 ) दिल चाहता है
2001 में रिलीज़ हुई ये मूवी सुपर हिट हुई थी। आकाश, समीर और सिद्धार्थ ने स्क्रीन पर करोड़ों लोगों का दिल जीता था। इस मूवी ने ट्रू फ्रिएंड्शीप का मतलब दर्शाया।
हम सब कि ज़िन्दगी में कोई न कोई दोस्त सिद्धार्थ, आकाश या समीर है ही!
2) कुछ कुछ होता है
1998 में रिलीज़ हुई ये मूवी ने अपने वक़्त पर तहलका ही मचा दिया था।यह एक ऐसी मूवी है जो दोस्ती और प्यार दोनों को दर्शाती है।
इस मूवी के ज़रिये फ्रेंडशिप डे का आईडिया फैला और फ्रिएंड्शीप बैंड्स का। अंजलि और राहुल का “ब्रो लव” काफी मश्हूर हुआ था।
यह मूवी ट्रू फ्रेंडशिप का एक बेहतरीन एक्साम्प्ल है । सिर्फ यही नहीं, इस मूवी से हमारे बचपन की यादें भी ताज़ा हो जाती हैं
3) 3 इडियट्स
यह तीन दोस्तों की ऐसी कहानी है जो बड़ी ही मज़ाकिया और इमोशनल है। रेंचो, राजू और फरहान ने अपनी सच्ची दोस्ती से सब ही का दिल जीत लिया था। यह एक ऐसी मूवी है जिसे देख कर आप कभी बोर नहीं होंगे। इस मूवी को देख कर आप अपनी कॉलेज की यादें ताज़ा कर सकते हैं।
4) ये जवानी है दीवानी
2013 में रिलीज़ हुई ये मूवी ने बोहोतों का दिल जीता था।
इस मूवी से हमे यही सीखने को मिला की ज़िन्दगी कितनी फीकी है दोसतों के बग़ैर। ज़िन्दगी के सारे पल जो इतने यादगार होते हियँ, वो दोस्तों के कारण ही हैं!
5) क्वीन
2014 में रिलीज़ हुई ये मूवी ने सुपर हिट परफॉर्म करा था। कंगना रनौत ने इस मूवी के ज़रिये ये सन्देश पहुंचाया की ज़िन्दगी की सब ही परिस्थितियों को दुःख से नहीं बल्कि खुद के साहस और दसौतों के साथ से भी लड़ा जा सकता है।
इस मूवी में रानी और विजय की दोस्ती बहुत ही प्यारी दिखाई है। बाद में मूवी में ये भी दिखाते हैं की वो 3 लड़कों के साथ रूम शेयर करती है जो उसके बहुत अच्छे दोस्त बन जाते हैं।
तो ये फ्रेंडशिप डे आप कौन सी मूवीज़ देखना पसंद करेंगे?