पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान, महेंद्र सिंह धोनी इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर लेह में तिरंगा फहराएंगे।
लेफ्टनंट कर्नल एम एस धोनी इस वक़्त ख्रीउ में पोस्टेड हैं जो की पुलवामा डिस्ट्रिक्ट में स्थित है।
दक्षिण कश्मीर में टेरीटोरियल आर्मी को तैनात किया गया है और धोनी उसी आर्मी का हिस्सा हैं। सूत्रों के हिसाब से धोनी अगस्त 10 को लेह पहुँच जाएंगे जहाँ ये 15 अगस्त हमारा तिरंगा शान से लहरायेंगे!
धोनी की ट्रेनिंग लग भाग 15 दिनों की होगी। पहले की रिपोर्ट्स के मुताबिक़ ऐसा पता चला है की धोनी ने BCCI से 2 महीने के ब्रेक का अनुरोध किया था जिस दौरान वो टेरिटोरियल आर्मी की ड्यूटीज़ पूरी करना चाह रहे थे।
और इसी कारण वह वेस्ट इंडीज़ के टूर में भी शामिल नहीं हो पाए थे।