आज लोगों को अपनी गाड़ियों से बाहर निकलने में भी डर लग रहा है। लेकिन अब चिंता ना करें! ट्रैफिक चालान को कैसे कम किया जा सकता है, यह सुनील संधू ने बड़े ही आसानी से अपनी वीडियो में समझाया है।
आइए चालान के कुछ नए नियमों को जानते हैं-
– पल्यूशन सर्टिफिकेट कैरी ना करने पर 10,000 रूपए तक का चालान कट सकता है।
– लायसेंस रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट ना होने पर 5,000 रूपए का जुर्माना हो सकता है।
– इंश्योरेंस डॉक्यूमेंट ने होने पर 2000-5000 रूपए का फाइन लग सकता है।
दिल्ली पुलिस के सदस्य, सुनील संधू ने अपनी वीडियो में चालान कम करने की तरकीबों के बारे में बात की है। 5000 रूपए के चालान 500 रूपए तक कम किया जा सकता है।
इस समय सुनील संधू की वीडियो बहुत वायरल है। इस वीडियो को 10 मिलियन से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं और तक़रीबन 3 लाख लोगों ने शेयर किया है।
यदि आप अपने डॉक्युमेंट्स घर भूल आए हैं तो अगले 15 दिनों में आप एक चालान का फॉर्म भर कर डॉक्युमेंट्स सबमिट कर सकते हैं। इस रूल से आपका फाइन कम हो सकता है।
पर हेलमेट के बिना ड्राइव करना या नशे में गाडी चलाने पर यह रूल लागू नहीं है।
इस वीडियो के ज़रिये सुनील संधू ने लोगों को नियम और क़ानून समझाने की कोशिश की है। उनका कहना है कि यदि हम अपने स्मार्ट फ़ोन्स को स्क्रीन गार्ड से बचा कर रखते हैं तो खुद की सुरक्षा के लिए हेलमेट के इस्तेमाल क्यों नहीं कर सकते?