बदलते वक़्त के साथ बहुत कुछ बदल जाता है। ऐसी बहुत सी चीज़ें हैं जो आज के तारीख़ में बहुत बदल चुकी हैं पर हमें इस बात का कभी एहसास नहीं हुआ। यह चीज़ें हमारी ज़िन्दगी में कभीबहुत ज़रूरी थीं पर आज हम इन्हें भूल चुके हैं। आइए आज कुछ यादों के पिटारे को खोलते हैं।
1) कैरम बोर्ड और सांप सीढ़ी
याद है वो गर्मियों की छुट्टियां जब आपस में सारे भाई बहन और दोस्त मिल कर कैरम बोर्ड और सांप सीढ़ी खेलते थे? पर आज तो कैरम बोर्ड और सांप सीढ़ी भी फ़ोन पर खेला जा रहा है।
2) ऑडियो कैसेट
पहले संगीत सुनने के लिए ऑडियो कैसेट हुआ करती थी पर आज तो सावन, गाना जैसे ऍप्स का इस्तेमाल हो रहा है।
3) वीडियो गेम्स
गर्मी की छुट्टियों का मतलब ही वीडियो गेम्स और मारियो हुआ करता था! पर आज तोह प्ले स्टेशन का फैशन आ चुका है।
4) प्लोरोइड कैमेरा
पोलोराइड कैमरे के ज़माने में हर एक तस्वीर की एहमियत होती थी क्यूंकि हम एक बार में आज की तरह हज़ार सेल्फीज़ नहीं ले सकते थे!
5) बूमरैंग नहीं बूमर
पहले सिर्फ बूमर में मिले टैटू को हम हाथ पर चिपकाते थे , पर आज तो शरीर पर परमानेंट टैटू बनवाना ही कूल माना जाता है।
बचपन के यह कुछ ऐसे हिस्से हैं जिन्हें हम आज पूरी तरह भूल चुके हैं!