Editors Choice Featured लाइफस्टाइल

महिला सशक्तिकरण: इन तरीकों को अपना कर आप रहेंगी “safe”!

महिला सशक्तिकरण: इन तरीकों को अपना कर आप रहेंगी “safe”! March 8, 2019Leave a comment

आज महिला दिवस है और जहाँ हम महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं वहां एक डर यह भी रहता है की आज के दौर में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. ऐसे में हम जहाँ मर्दों को महिलाओं के सम्मान का पाठ पढ़ा रहे हैं वहीं हमारे लिए महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाने के लिए महिलाओं द्वारा किए जाने वाले काम भी अहम् मुद्दा है |लड़कियों को अपनी सुरक्षा का ज़िम्मा भी ख़ुद लेना पड़ेगा | आज हम आको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर महिलाएं खुद को किसी भी खतरों से निपटने के लिए तैयार कर सकती हैं | आइये जानते हैं

पेप्पर स्प्रे साथ में रखें:


बाहर जाते समय महिलाओं को अपने पर्स में पेप्पर स्प्रे ज़रूर रखने चाहिए और ध्यान रहे कि यह पर्स के ज्यादा नीचे न हों | यह खतरे की स्थित में आपके बड़े काम आ सकता है | इन्हें किसी की आखों में छिड़कने से उसे तेज़ जलन का एहसास होता है और वह कुछ समय के लिए अपनी आखें खोल नहीं सकता |

गाड़ी का नंबर शेयर करें:

जब भी आप किसी कार या ऑटो में अकेले सफ़र कर रही हों तो इसका नंबर अपने प्रियजनों के साथ ज़रूर शेयर कर दें |

अपनी करंट लोकेशन शेयर करें:


अगर आप घर से अकेले निकल रही हों तो फॅमिली ग्रुप पर अपनी करंट लोकेशन को ज़रूर शेयर करें | व्हाट्स ऐप का यह फीचर बड़े काम का है और इससे आपके प्रियजनों को आपकी लोकेशन का रियल टाइम में पता चलता रहता है |

रात के समय सुनसान जगहों पर न जाएं:


अगर किसी कारणवश आपको रात के समय में घर से बाहर निकलना पड़ रहा हो तो ध्यान रहे कि आप किसी सुनसान जगह पर न जाएं | कोशिश करें कि आपका रास्ता ऐसा हो जहां लोग भारी तादाद में मौजूद हों |

सोशल मीडिया:

कभी भी सोशल मीडिया पर अपना पता या मोबाइल फ़ोन नंबर न शेयर करें | ऐसा करना कभी कभी समस्याओं को दावत देने जैसा हो सकता है जहां कुछ सनकी प्रवृति के लोग आपको स्टाक कर सकते हैं | इन सभी बातों का हमेशा ध्यान रखें क्योंकि आपकी सुरक्षा सर्वोपरि है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *