Editors Choice देश मनोरंजन

Man Vs Wild में दिखा मोदी जी का जलवा, बने ये मज़ेदार मीम्स !

Man Vs Wild में दिखा मोदी जी का जलवा, बने ये मज़ेदार मीम्स ! July 30, 2019Leave a comment

जबसे मोदी जी का बियर ग्रिल्स के साथ वीडियो इंटरनेट पर आया है, हर जगह बस इसी बात की चर्चा है। कोई अच्छा बोल रहा है तो कोई बुरा, कोई मन भर के हस रहा है तो कोई मुँह फूला के बैठा है।

बाकी लोगों का पता नहीं लेकिन “मीम कम्युनिटी” से तो मोदी जी को बे हिसाब प्यार मिल रहा है। ट्विटर से ले कर इंस्टाग्राम तक हर जगह मीम्स की मानो बरसात हो रहीं है। हम आपके लिए उनमें से ही कुछ खास मीम्स, चुन कर लाए हैं।

बियर ग्रिल्स खुद भी मस्त-मौजी और बहुत मज़ेदार शख़्स हैं, जो अक्सर किसी न किसी मीम में आ ही जाते हैं। मोदी जी और इन्हें मिला दिया जाए तो मीम की “शोभा” बढ़ जाती है।
अब आपका ज़्यादा वक़्त ज़ाया नहीं करूँगा चलते हैं सीधा “मीम रिव्यू” में !

1 गौ-माता हमारे यहाँ पवित्र हैं। तो क्या मोदी जी ने बियर ग्रिल्स को भी समझा दिया गौमूत्र का मोल और ये रहा नतीजा।

2 बियर ग्रिल्स को लगा मोदी जी को कीड़े मकोड़ो से होगी दिक्कत, जवाब पढ़ के तो देखिये।


3 हमे लगभग गारंटी है कि आप भी बारिश से होंगे परेशान, मीम कल्चर को इसे मोदी जी से जोड़ने का काम बख़ूबी किया है।


4 अब आपको ये मीम पढ़ने से पहले एक बात बता दूँ, मीम्स कभी भेद भाव नहीं करते, तो ये वाला आपकी हंसी उड़ाने के लिए।


5 राम मंदिर, *लम्बी सांस* बहुत लम्बा-चौड़ा किस्सा है। अब मोदी जी और बीजेपी पर मीम बनें और “राम मंदिर” का ज़िक्र न हो तो कैसे चलेगा भैया?

6. स्टूडेंट्स जिनके इंटरनल्स में मार्क्स कम आए हैं, इस मीम से रिलेट करेंगे। बस याद रखना, कि कोई है इस क्रूर दुनिया में जो तुम्हारा दुःख समझता है।

7 गौ-माता की पवित्रता अपरम्पार है, तो एक मीम से कहाँ काम चलता है।


8 लड़के-लड़कियों के बीच की अनंत-काल से चली आ रही लड़ाई के नाम एक और मीम क़ुर्बान।


9 अब आपको बता दें, मोदी जी का बोलने का तरीका इतनी प्रभावशाली है कि……अब आप खुद ही देख लीजिए।


10 मोदी जी को आखिर पता ही है कि मीम कम्युनिटी में उनकी कितनी मांग है। कितना ख्याल रखते हैं, कि सही तरीके से फोटो आ जाए।


उमीद करता हूँ, कि पढ़ के मज़ा आया होगा आपको। मीम शेयर करने से पीछे न हटें, मीम्स फैलाओ, ख़ुशियाँ खुद-ब-खुद फैलेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *