ये है असली भारत की तस्वीर जहाँ धर्म, जाति और संप्रदाय से ऊपर उठकर लोग इंसानियत और कर्म में ज्यादा विश्वास रखते हैं. मामला है कर्णाटक के बेंगलुरु शहर का. यहाँ के राजाजी नगर के राम मंदिर में सफाई का जिम्मा सद्दाम हुसैन नाम के एक शख्स का है, जो बीते 3 सालों से इसे तत्परता से निभा रहे हैं. इसके चलते सद्दाम काफी चर्चा में भी हैं.
आपने आमतौर पर राजनीतिक पार्टियों और उनके नेताओं को तरह-तरह की ‘धार्मिक डिबेट’ करते देखा होगा. लेकिन भारत की असली पहचान उसके धर्म निरपेक्ष होने से है. यहाँ हर धर्म और जाति के लिए स्थान है और उसका सम्मान है. यही वजह है कि जब ANI ने ट्विटर पर सद्दाम की जानकारी डाली, तो वह वायरल हो गई.
सद्दाम हुसैन को राम मंदिर की सफाई का जिम्मा मिला हुआ है और उनका कहना है कि उन्हें ये काम कर के ख़ुशी मिलती है. राम नवमी के महोत्सव के लिए वो सजावट में भी मदद करते हैं. उनके इस काम को काफी सराहा जा रहा है. लोग ट्विटर पर उनकी प्रशंसा कर रहे हैं.