हर किसीको वीकेंड का बेसब्री से इंतजार होता है. बच्चे हो या बड़े सभी के लिए संडे फेवरेट होता है. स्कूल के बच्चों से लेकर जॉब करने वाले एम्प्लाइज़ तक सभी के फ्राइडे शाम को ही वीकेंड के प्लान बन जाते हैं. कुछ लोग वीकेंड पर सोना पसंद करते हैं, तो कुछ दोस्तों के साथ पार्टी प्लान करते हैं. फैमिली वाले लोग अपने घरवालों के साथ टाइम स्पेंड करना पसंद करते हैं. अगर हर ‘संडे’ को ‘फन डे’ बनाना है तो उसके लिए प्री प्लानिंग बहुत जरुरी है. जाने ऐसे कुछ मजेदार ट्रिक्स जिससे आपका वीकेंड बनेगा मेमोरेबल.
वीकेंड आउटिंग
अगर आप काफी दिनों से बाहर घूमने जानें का प्लान कर रहे हैं तो उसके लिए संडे परफेक्ट है. आप किसी अच्छी जगह चुनके वहां रिसोर्ट या होटल रूम बुक करवा कर अच्छेसे रिलैक्स कर सकते हैं . साथ में आस-पास की जगह घूमने जा सकते हैं. इसके लिए जितना सामान लगेगा उतनाही सामान लेकर जाएँ, जिससे आपको ट्रैवेलिंग के वक्त कोई परेशानी ना हो.
दोस्तों के साथ सरप्राइज लंच
संडे को टाइम स्पेंड करने का सबसे अच्छा तरीका है दोस्तों के साथ गप्पे लड़ाते हुए लंच करना. आप अपने दोस्तों के साथ मिलकर कहीं बाहर लंच पर जा सकते हैं. या फिर दोस्तों को घर इन्वाइट कर उनके लिए एक सरप्राइज लंच प्लान कर सकते हैं. इसके साथ आप कोई पसंदीदा मूवी भी देख सकते हैं. यकीन मानो संडे एन्जॉय करने का इससे बेहतरीन तरीका नहीं हो सकता.
दोस्तों या बच्चों के साथ कोई गेम खेलें
बच्चे हो या जॉब करने वाले लोग हफ्ते में 5 दिन इतने बिजी रहते हैं की कभी खेलने के लिए वक्त नहीं मिलता. तभी संडे पर आप घर में कोई इनडोर गेम खेल सकते हो साथ में बाहर से कुछ पसंदीदा खाना आर्डर करें. और आप खाना और गेम दोनों साथ में एन्जॉय करें. अगर आउटडोर गेम की बात करें तो आप सुबह- सुबह क्रिकेट या फुटबॉल खेलने का प्लान कर सकते हैं. आजकल लोग मॉल जा कर बोलिंग, या कोई वर्चुअल गेम, वीडियो गेम जैसे गेम भी खेलते हैं.
फॅमिली के साथ पिक्चर प्लान करें
वीकेंड पर टाइम स्पेंड करने का बेस्ट तरीका आप अपनी फैमिली के साथ एक अच्छी पिक्चर प्लान कर सकते हैं. अपनी फैमिली को पिक्चर दिखाने के बाद उन्हें बाहर डिनर के लिए ले जा सकते हैं. या किसी ऐसी जगह पर जाएँ जहां उन्हें ख़ुशी मिलती है.
मोबाइल या लैपटॉप से रहें दूर
वीकेंड पर मोबाइल फोन से दूर रहने की कोशिश ज़रूर करें. ऑफिस, रेगुलर वर्क, क्ललिग्ज़ और ऐसी चीजों के बारे में ज्यादा ना सोचे. यह चीजें आपके अच्छे मूड को बिघाड सकते हैं. अपने फोन और अन्य फैंसी गैजेट बंद करें. अपनी फैमिली या दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करें .क्योंकि सप्ताह के दौरान आपके पास इतना समय नहीं होता है.
इन ट्रिक्स को आजमाकर आप अपना हर संडे को यादगार बनाए !